श्रीगंगानगर में पेट्रोल 115 रुपये के पास और कोटा में डीजल 100 रुपये के पार

0
252

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर देश में भी दिख रहा है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने बुधवार को फिर पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की, वहीं पेट्रोल भी (Petrol Price) 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में बुधवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 102.94 रुपये पर चला गया जबकि डीजल 91.72 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 114.82 यानी 115 रुपये और डीजल 38 पैसे बढ़कर 105.26 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। कोटा में पेट्रोल 32 पैसे उछलकर 109.41रुपए और डीजल 38 पैसे बढ़ कर 100.27 रुपये प्रति लीटर हो गया।

8 दिन में 1.75 पैसे महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले 8 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमत में 1.75 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस समय कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) एक बार फिर से 82 डॉलर के पार पहुंच गई है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं।

दस दिनों में 2.80 रुपये महंगा हुआ डीजल
बीते 11 कारोबारी दिनों में देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। इतने दिनों में ही यह 2.80 रुपये महंगा हो गया है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली102.9491.42
मुंबई108.9699.17
चेन्नई100.4995.93
कोलकाता103.6594.53
भोपाल111.45100.42
रांची97.5696.51

कच्चे तेल के दाम 82.56 डॉलर प्रति बैरल हुए
दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है। ऐसा माना जा रहा था कि जिस तरह से कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है, उसी तरह से इसका उत्पादन भी बढ़ेगा। लेकिन ओपेक ने उत्पादन में रोज सिर्फ चार लाख बैरल की ही बढ़ोतरी का फैसला किया है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाजार (International Market) का कच्चे तेल की कीमतें हर रोज चढ़ रही है। कल कारोबार की समाप्ति के अवसर पर ब्रेंट क्रूड तो 82.50 डॉलर के पार चला गया।