2021 Yamaha RayZR 125 हाइब्रिड स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 76,830 रुपये

0
352

नई दिल्ली। Yamaha Ray ZR Hybrid Scooter: यामाहा ने नए YZF-R15 V4 और Aerox 155 मैक्सी-स्कूटर के बाद भारत में अपने RayZR 125 हाइब्रिड स्कूटर की भी कीमतों की घोषणा कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 76,830 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बता दें, नई RayZR 125 को इस साल की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था। वहीं इस स्कूटर को तीन ट्रिम्स- स्टैंडर्ड रियर ड्रम, स्टैंडर्ड डिस्क और स्ट्रीट रैली में पेश किया गया है।

वैरिएंट वाइज कीमतें
यामाहा RayZR 125 हाइब्रिड स्कूटर के स्टैंडर्ड रियर ड्रम बेस वैरिएंट की कीमत 76,830 (एक्स-शोरूम) होता है, वहीं इसके स्टैंडर्ड डिस्क वैरिएंट की कीमत 79,830 रुपये है, और टॉप-स्पेक स्ट्रीट रैली की कीमत 83,830 (एक्स-शोरूम) तय की गई है। नए Yamaha स्कूटर के तीनों वैरिएंट में एक ही एयर कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125 सीसी ब्लू कोर इंजन है, जो 6,500 आरपीएम पर 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम का टार्क पैदा करता है।

लॉन्च के समय, यामाहा मोटर इंडिया समूह की कंपनियों के अध्यक्ष, मोटोफुमी शितारा ने कहा, “नए रेजेडआर 125 एफआई और स्ट्रीट रैली 125 एफआई के हाइब्रिड संस्करण के लॉन्च ने यामाहा को भारत में हाइब्रिड स्कूटर के अपने पोर्टफोलियो का और विस्तार करने की अनुमति दी है। Fascino 125 Fi Hybrid को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, हम इन नई पेशकशों के साथ बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने को लेकर आश्वस्त हैं।”

इन फीचर्स से लैस
स्कूटर में एक हाइब्रिड सिस्टम की अतिरिक्त कार्यक्षमता के साथ इसमें एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम भी मिलता है। यामाहा के अनुसार, इसका स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम स्कूटर को एक स्टॉप से ​​​​एक्सीलरेट करने पर पावर असिस्ट प्रदान करता है। इसका पावर असिस्ट (हाइब्रिड सिस्टम) के काम करने पर मीटर कंसोल एक अलर्ट इंडिकेशन भी दिखाता है।