Bigg Boss OTT की विजेता बनी दिव्या अग्रवाल, मिले 25 लाख रुपए और ट्रॉफी

0
365

नई दिल्लीl बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले दिव्या अग्रवाल ने जीत लिया हैl वहीं निशांत भट्ट दूसरे नंबर पर आए हैंl शमिता शेट्टी तीसरे नंबर पर रही हैl वहीं प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री ली हैl बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे थेl बिग बॉस ओटीटी पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आया है और पहली बार इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया हैl पिछले डेढ़ महीने से यह शो लगातार खबरों में बना हुआ थाl

टॉप फाइव में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट थेl अब खबर आई है कि दिव्या अग्रवाल ने यह शो जीत लिया हैl दिव्या अग्रवाल पहले दिन से इस शो को लेकर काफी आक्रामक थी और इसके चलते वह चर्चा का विषय भी बनी रहीl गौहर खान में ट्विटर पर दिव्या अग्रवाल को जीत की बधाई भी दी हैl दिव्या अग्रवाल को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली हैl

बिग बॉस ओटीटी का फिनाले शनिवार को थाl इस अवसर पर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने जैसे कलाकार भी आए थेl इन्होने प्रतियोगियों से बातचीत भी की और गेम भी खेला हैl करण जौहर शो के शुरुआत में इस बात की घोषणा की कि विजेता को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिलेगीl जोकि अब दिव्या अग्रवाल जीत चुकी हैl

इस अवसर पर दिव्या अग्रवाल ने फैंस का आभार व्यक्त किया हैl साथ ही उन्होंने कहा कि वह दर्शकों की आभारी हैl करण जौहर ने इसके पहले बिग बॉस के सभी फाइनलिस्ट का परिचय करवाया और उनकी जर्नी भी दिखाईl इनमें प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल और निशांत भट्ट शामिल थेl वहीं कई कलाकारों ने परफॉर्म भी किया इनमें नेहा भसीन भी शामिल हैl

दिव्या अग्रवाल एक दमदार खिलाड़ी की भूमिका में थीl उनकी और शमिता शेट्टी की लड़ाई भी हो रही थीl दोनों के बीच लड़ाई का बड़ा कारण राकेश बापट भी थेl इसके बावजूद दिव्या यह शो जीतने में सफल रही हैl