नई दिल्ली। आधार कार्ड बनानें वाली संस्था Unique Identification Authority of India (UIDAI) लोगों को आधार से जुड़े अपडेटस के बारे में सचेत करती रहती है। इसी कड़ी में UIDAI ने कुछ ही समय पहले आधार से जुड़ी दो सर्विस के बंद होने की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि आधार कार्ड से जुड़ी कौनसी दो सर्विस बंद हो गई हैं जिनका आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा:
आधार रीप्रिंट नहीं होगा
दरअसल बता यह है कि UIDAI ने अब पुराने वाले लंबा-चौड़े आधार कार्ड को रीप्रिंट करना बंद कर दिया है। ये तो आप जानते ही होंगे की पहले आधार कार्ड का फॉर्मेट कुछ अलग था जिसे UIDAI ने अब बदल दिया है। UIDAI अब PVC आधार कार्ड जारी करती है जो काफी आकर्षक है और जिसका साइज एक डेबिट कार्ड जितना छोटा होता है। ये नया कार्ड आसानी से आपकी पॉकेट या वॉलेट में आ सकता है।
अब जिस आधार कार्ड को प्रिंट करना UIDAI ने बंद किया है उसका साइज काफी बड़ा होता था। ट्विटर पर आधार कार्ड हेल्पलाइन (Aadhaar Help Centre) से एक व्यक्ति ने सवाल पूछा कि क्या मैं अपना आधार लेटर री-प्रिंट कर सकता हूं? मुझे वेबसाइट पर कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा है। इस पर आधार हेल्प सेंटर ने जवाब देते हुए बताया कि यह सर्विस अब बंद कर दी गई है। वहीं अगर आप आधार को फ्लेक्सिबल पेपर फॉर्मेट में रखना चाहते हैं तो आप ई-आधार का प्रिंट निकलवा सकते हैं।
एड्रेस वैलिडेशन लेटर की सुविधा बंद
UIDAI ने Address Validation Letter के जरिये आधार में एड्रेस अपडेट कराने की सुविधा को बंद कर दिया है। इस प्रोसेस के जरिए किरायेदार या अन्य होल्डर भी अपना एड्रेस आसानी से अपडेट करा लेते थे। UIDAI ने अब अपनी वेबसाइट से एड्रेस वैलिडेशन लेटर से जुड़ा ये ऑप्शन भी हटा लिया है। यूआईडीएआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एड्रेस वैलिडेशन लेटर की सुविधा अगले ऑर्डर तक के लिए बंद कर दी गई है। लेकिन अब आप आप अन्य वैलिड एड्रेस प्रूफ की इस लिस्ट (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) से किसी भी एक एड्रेस प्रुफ के जरिए अपना एड्रेस अपडेट करा सकते हैं। हालांकि यूआईडीएआई की इस सर्विस के बंद होने का असर उन लोगों पर पड़ेगा जिन लोगों के पास एड्रेस बदलवाने के लिए कोई और दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।