LG की भारत में सबसे लंबी स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
333

नई दिल्ली। LG इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से भारत में सबसे लंबी स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया गया है। इसमें एक दो नहीं करीब दर्जन भर स्मार्ट टीवी मॉडल को लॉन्च किया गया है। LG ने एक साथ OLED, QLED, Nano Cell और UHD TV के कई सारे मॉडल को भारत में पेश किया है। इसके अलावा LG ने LG QNED और LG UHD AI ThinQ के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च किया गया है।

कीमत: LG OLED TV सीरीज में कंपनी ने 55 इंच, 77 इंच, 85 इंच और 85 इंच मॉडल को पेश किया है। इनकी शुरुआती कीमत 1,44,990 रुपये है। LG QNED सीरीज के 65 इंच, 77 इंच और 85 इंच स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 2,66,990 रुपये है। वहीं LG Nanocell TV सीरीज में कंपनी ने 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। इस सीरीज के स्मार्ट टीवी की कीमत 63,990 रुपये है। 4K UHD AI ThinQ सीरीज के 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 60 इंच, 65 इंच, 70 इंच और 75 इंच स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 50,990 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स: LG 2021 OLED TV और OLED EVo कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी हैं। इसमें 8K रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। LG की OLED C1 में 4K रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले है। इसमें पावरफुल अल्फा 9 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है जो बेहतर कंट्रास्ट, डीप और रिच कलर प्रोवाइड करता है। वहीं LG OLED B1 सीरीज में डॉल्बी विज़न IQ & Atmos फीचर मिलता है।

एलजी ने QNED मिनी एलईडी रेंज भी लॉन्च की है जिसमें एलसीडी स्क्रीन है। यह टीवी 8K और 4K रेजॉलूशन के साथ आएंगे। LG के इन नए टेलिविजन में WebOS 6.0 दिया गया है। इनमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और ऐमजॉन अलेक्सा जैसे फीचर्स मिलते हैं। एलजी के नैनोसेल और UHD टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर है। LG UHD AI ThinQ टीवी में नया स्लिमर 3-साइड सिनेमा स्क्रीन डिजाइ दी गई है।