अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए काम करें सरपंचः बिरला

0
263

कोटा। लाडपुरा पंचायत समिति से जुड़े गांवों के लगभग एक दर्जन् सरपंचों ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर अपनी समस्याओं की जानकारी दी। इस दौरान बिरला ने सरपंचों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में जनआंकाक्षाओं के अनुरूप प्राथमिकता तय कर विकास कार्य करवाएं।

भाजपा देहात किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र नन्दवाना के नेतृत्व में आए आदि गांवों के सरपंचों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बीडीओ द्वारा किए जा रहे भेदभाव की जानकारी दी। सरपंचों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लोगों के नाम बीडीओ बिना चर्चा और सहमति के स्वयं के स्तर पर काट रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में रोष है। बिरला ने सरपंचों को आश्वस्त किया कि वे इस मामले को दिखवाएंगे।

इसी के साथ बिरला ने कहा कि सरपंच अपने-अपने क्षेत्रों में सामुदायिक भवन, खेल मैदान, पानी की टंकी और अन्य सुविधाओं की आवश्यकताओं को चिन्हित करें। वे भी इन सुविधाओं के निर्माण में उनका हरसंभव सहयोग करेंगे।