हॉलमार्क संबंधी विसंगतियों को दूर कराया जाएगा: बिरला

0
528

सर्राफा बाजार से जुड़े संगठनों ने किया लोकसभा अध्यक्ष का अभिनंदन

कोटा। ज्वैलरी सैक्टर में सोने के जेवरात पर हॉलमार्किंग करवाने में आ रही परेशानियाें को केन्द्र सरकार से दूर कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए शनिवार को शहर के सर्राफा बाजार से जुड़ी हुई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का अभिनंदन किया।

श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र एवं पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी ने बताया कि इस अवसर पर बिरला ने कहा कि हॉलमार्क करवाने में आ रही किसी भी तरह की विसंगतियों को दूर कराने के लिए केन्द्र सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। मैं हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर हूं। मुझे उम्मीद है आपसी बातचीत से सर्राफा व्यापारियों को आ रही दिक्कतों का जल्द ही समाधान होगा।

विचित्र ने बताया कि बिरला ने इस विषय पर समाधान के लिए ज्वैलर्स के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई में उपभोक्ता मामलात मंत्री पीयूष गोयल से बैठक करवाने का आश्वासन दिया।

अभिनंदन करने वाले प्रतिनिधियों में श्री सर्राफा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप गोयल, उपाध्यक्ष सुशील लोहिया, योगेश सोनी मोनी, श्री थोक सर्राफा विक्रेता व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, श्री स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश सोनी, सचिव राजेंद्र सोनी, कोटा सर्राफा एसोसिएशन रामपुरा के अध्यक्ष भगवान लड्डा, न्यू कोटा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व पार्षद जितेन्द्र सोनी एवं श्री चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य सोनू, सचिव रामचरण सोनी आदि शामिल थे।