Vivo X60 स्मार्टफोन 3000 रुपये हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

0
359

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) का शानदार स्मार्टफोन वीवो एक्स 60 (Vivo X60) भारतीय बाजार में सस्ता हो गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है। बता दें कि वीवो एक्स 60 फ्लैगशिप सीरीज (Vivo X60 Series) के तहत वीवो एक्स 60 (Vivo X60), एक्स 60 प्रो (Vivo X60 Pro) और एक्स 60 प्रो प्लस (Vivo X60 Pro Plus) को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था।

Vivo X60 की नई कीमत
वीवो एक्स 60 स्मार्टफोन (8GB+128GB वेरिएंट) की कीमत में 3000 रुपये की कटौती की गई है। अब यह स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए 37,990 रुपये की बजाय 34,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, इसके टॉप-मॉडल 12GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में भी 2000 रुपये की गिरावट आई है। इस वेरिएंट को अब 41,990 रुपये की बजाय 39,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Vivo X60 पर मिलने वाले ऑफर
ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को Vivo X60 स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर HDFC और ICICI बैंक की ओर से 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहकों को वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जाएगा।

Vivo X60 के फीचर्स
Vivo X60 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड फनटच 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन का वजन 176 ग्राम है। इस डिवाइस में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस ई3 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2376 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

कैमरा सेक्शन
कंपनी ने Vivo X60 स्मार्टफोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट पंच-होल कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी
Vivo X60 स्मार्टफोन में पावरबैकअप के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।