नई दिल्ली। ऑनर ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए Honor Magic 3 सीरीज के हैंडसेट्स के साथ Honor X20 5G स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मैजिक 3 सीरीज के तहत तीन हैंडसेट- मैजिक 3, मैजिक 3 प्रो और ऑनर मैजिक 3 प्रो+ को पेश किया है। ऑनर मैजिक 3 सीरीज में 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन आते हैं और इनकी शुरुआती कीमत 4599 युआन (करीब 52,800 रुपये) है। वहीं, ऑनर X20 5G की बात करें तो यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 1899 युआन (करीब 21,800 रुपये) है।
ऑनर मैजिक 3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1344×2772 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.76 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगा है। फोन के रियर में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 64 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर और एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस इस फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑनर मैजिक 3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ऑनर का यह स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन का डिस्प्ले बेस वेरियंट जैसा ही है। फोटोग्राफी के लिए भी इस फोन में बेस वेरियंट वाला सेटअप ही मिलता है, लेकिन इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ एक एक डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। इस फोन में भी आपको 4600mAh की बैटरी मिलेगी जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन की खासियत है कि इसमें कंपनी 50 वॉट की वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर कर रही है।
ऑनर मैजिक 3 प्रो+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन काफी हद तक मैजिक 3 प्रो जैसे ही है। हालांकि, इस वेरियंट में आपको बाकी दोनों वेरियंट से बेहतर कैमरा स्पेसिफिकेशन मिलेगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं। इस फोन में मिलने वाला कैमरा सेटअप 100X डिजिटल जूम के साथ आता है।
ऑनर X20 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2376 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी TFT LCD पैनल दिया गया है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।