मुंबई। शेयर बाजार की शुक्रवार को शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। सेंसेक्स 30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 32,211 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी भी करीब 15 अंकों की गिरावट के साथ 10,072 के स्तर पर खुला। वहीं, रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 64.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि सुस्ती के बाद भी सेंसेक्स का 32,000 के स्तर से ऊपर कारोबार करना उत्साहजनक ही कहा जाएगा। जानकारों का कहना है कि नॉर्थ कोरिया की ओर से जापान के ऊपर से एक बार फिर मिसाइल दागे जाने के चलते बाजार में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है।
शुरुआती कारोबार में भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और श्री सीमेंट के शेयरों में 3 पर्सेंट की कमी आई है। इससे पहले उत्तर कोरिया ने जब अमेरिका के इलेक्ट्रिक ग्रिड पर हमला करने की धमकी दी थी, तब भी समूचे एशियाई बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिला था। इसका असर भारत पर भी पड़ा था।