Redmi Note 10 JE स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
375

नई दिल्ली। Xiaomi ने रेडमी नोट 10 सीरीज में एक और स्मार्टफोन Redmi Note 10 JE लॉन्च कर दिया है। नए रेडमी नोट 10 जेई को सिर्फ जापान में पेश किया गया है और यह इस सीरीज का आठवां फोन है। खबरों के मुताबिक, नया हैंडसेट कंपन के रेडमी नोट 10 5जी और रेडमी नोट 10टी 5जी के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। नए रेडमी नोट 10 जेई में जापानी मार्केट के लिहाज से कुछ स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Note 10 JE: कीमत व उपलब्धता
रेडमी नोट 10 जेई की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। जापान में यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर KDDI के मालिकाना हक वाली ‘au’ और ‘UQ mobile’ पर मिलेगा। शाओमी जापान के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, हैंडसेट की बिक्री 13 अगस्त से शुरू होगी।

Redmi Note 10 JE: स्पेसिफिकेशन्स
नए रेडमी नोट 10 जेई के डिजाइन की बात करें तो यह बिल्कुल रेडमी नोट 10T 5जी की तरह ही है। इसके अलावा थोड़े-बहुत फर्क के साथ सारे स्पेसिफिकेशन्स भी रेडमी नोट 10टी वाले ही मिलते हैं।

रेडमी नोट 10 जेई में 6.5 इंच पंच-होल एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को 30 हर्ट्ज़, 50 हर्ट्ज़, 60 हर्ट्ज़ और 90 हर्ट्ज़ पर सेट किया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रेडमी नोट 10 जेई में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 5जी, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GNSS, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, इन्फ्रारेड सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए गए हैं।

रेडमी नोट 10 जेई आईपी-68 रेटिंग के साथ आता है यानी डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4800mAh बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है।