दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी के दाम में जोरदार तेजी, जानिए आज के भाव

0
280

नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 382 रुपये की तेजी के साथ 46,992 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

पिछले कारोबार में सोना 46,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,280 रुपये बढ़कर 66,274 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 64,994 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 382 रुपये की तेजी आई, जो COMEX (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) सोने की कीमतों में बढ़त को दिखाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,817 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली बढ़त के साथ 25.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोना वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:32 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 487 रुपये यानी 0.06 1.02 तेजी के साथ 47545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अक्टूबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 435 रुपये यानी 0.91 फीसद बढ़कर 47648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:34 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1330 रुपये यानी 2.00 फीसद बढ़कर 67720 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1446 रुपये 2.15 फीसद बढ़कर 68600 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।