कोटा। रेलवे ने देश भर के छह हजार से अधिक स्टेशनों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी है। इसमें राजस्थान के 458 और कोटा रेल मंडल में 86 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को मिलने लगी है। इस काम में करीब 5 साल लगे। रेलवे ने जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से मुफ्त वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की थी। वर्तमान में देश के 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 6 हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा मिलने लगी है।
पश्चिम मध्य रेलवे में माह जून 2021 तक 34 रेलवे स्टेशनों के 96 प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम स्थापित किए गए हैं। इस सुविधा के शुरू होने से यात्री, गाड़ी आने के पूर्व ही निर्धारित कोच के सामने स्थान पर आकर सामान सहित चलने के लिए तैयार हो जाते हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया ने बताया कि कोटा मंडल के बूंदी भवानी मंडी डकनिया तलाव लाखेरी स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने की योजना है। इस प्रणाली के लगने से प्लेटफार्म पर ट्रेनों के समय भीड़ भाड़ में इधर उधर जाने में होने वाली घटनाएं स्वयं अवस्था से बचा जा सकता है। डिजिटल प्रभावी कलर युक्त लाइट होने के कारण यह डिस्प्ले बोर्ड यात्रियों को दूर से ही दिखाई दे देता है।
राज्यवार स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा
यूपी 762, महाराष्ट्र 550, आंध्र प्रदेश 509, पश्चिम बंगाल 498, राजस्थान 458, तमिलनाडु 418, मध्य प्रदेश 393, बिहार 384, कर्नाटक 335, गुजरात 320, ओडिशा 232, झारखंड 217, असम 222, पंजाब 146, हरियाणा 134, केरल 120, छत्तीसगढ़ 115, तेलंगाना 45, दिल्ली 27, हिमाचल प्रदेश 24, उत्तराखंड 24, जम्मू और कश्मीर 14, गोवा 20, त्रिपुरा 19, चंडीगढ़ 5, अरुणाचल और नागालैंड में 3-3 स्टेशन पर वाई-फाई यह सुविधा मिल रही है।