नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्रीय कर्मचारियों को इसी साल सितंबर महीने में पिछली सारी किस्तों का भुगतान होगा। यानी सितंबर में कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी आ सकती है। केंद्रीय कर्मचारी संगठन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा है कि पिछले 26 और 27 जून को नेशनल काउंसिल की एक बैठक हुई थी। इसमें कैबिनेट सचिव और कर्मचारी पक्ष के महासचिव के तौर पर खुद शिवगोपाल मिश्रा शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि बैठक में ही फैसला किया गया है कि पिछली तीन किस्तों और जुलाई की किस्त को मिलाते हुए पूरा भुगतान सितंबर में होगा। करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 60 लाख केंद्रीय पेंशनर्स के लिए ये एक अच्छा संकेत है।
कोरोना की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी। तीनों किस्त मिलने के बाद कुल डीए बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा जिसमें 1 जनवरी 2020 से फीसदी, 1 जुलाई 2020 से 4 फीसदी और 1 जनवरी 2021 से 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है। इससे 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
28 फीसदी हो जाएगा डीए
कोरोना की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी। तीनों किस्त मिलने के बाद कुल डीए बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा जिसमें 1 जनवरी 2020 से फीसदी, 1 जुलाई 2020 से 4 फीसदी और 1 जनवरी 2021 से 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है। इससे 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
अभी कितना मिलता है डीए?
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 17% डीए मिलता है। पिछले साल, केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था लेकिन कोविड की वजह से इसे स्थगित कर दिया था। COVID-19 की वजह से वित्त मंत्रालय ने जून 2021 तक 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि पर रोक लगाने पर सहमति व्यक्त की थी।