मुंबई। सेंसेक्स आज कारोबारी सत्र के दौरान 42,645.33 पर और निफ्टी 12,474.05 के स्तर पर पहुंचा, जो दोनों इंडेक्स का सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले जनवरी माह में सेंसेक्स ने 42,273.87 और निफ्टी ने 12,430.50 के स्तर पर पहुंचकर न्यू हाई बनाया था। बाजार में शानदार बढ़त की बड़ी वजह अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडेन की जीत है। इससे अमेरिकी वायदा बाजार और एशियाई बाजारों में भी बढ़त को सहारा मिला।
बाजार में शानदार बढ़त: सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 704.37 अंक यानी 1.68% ऊपर 42,597.43 पर और निफ्टी 197.50 अंक यानी 1.61% ऊपर 12,461.05 पर बंद हुआ। आज बाजार की बढ़त को आईटी और बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। बैंकिंग इंडेक्स में 786 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 165.74 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
निफ्टी में डिविज लैब और भारती एयरटेल के शेयरों में 5-5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। बैंक इंडेक्स में इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 4-4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कोफोर्ज और मदरसन सूमी के शेयर भी 5-5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ हैं। जबकि सिप्ला का शेयर 3% नीचे बंद हुआ है। अदानी पोर्ट के शेयरों में भी 1% की गिरावट के साथ बंद हुआ है। सुबह सेंसेक्स 380 .91 अंक ऊपर 42,273.97 पर और निफ्टी 135.85 अंक ऊपर 12,399.40 पर खुला था।
दिग्गज शेयरों में तेजी: दिग्गज शेयरों में भी शानदार तेजी रही। इंफोसिस के शेयरों में 2% की तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर भी 1-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर भी 1% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
बाजार में तेजी की वजह –
1. जो बाइडेन की जीत – अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत के कारण एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में तेजी देखने को मिली। जानकारों के मुताबिक निवेशकों को पॉजिटिव आउटकम की उम्मीद है।
2.सकारात्मक वैश्विक संकेत – जो बाइडेन की जीत से एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक लगभग सभी सूचकांक उच्चतम स्तर के करीब ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, MSCI का इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
3. विदेशी निवेश – विदेशी संस्थागत निवेशक नवंबर में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। अब तक नवंबर में FII ने कुल 13.39 हजार करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
4. तिमाही नतीजे – घरेलू कंपनियों ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। बाजार के जानकारों को अनुमान जताया है कि तीसरी तिमाही के नतीजों में भी अच्छे सुधार देखे जा सकते हैं।