जेईई एडवांस्ड Paper analysis: न्यूमेरिकल प्रश्न ज्यादा होने से टफ रहा पेपर

0
1109

कोटा। रविवार काे देशभर के 222 शहराें के 1150 सेंटर पर दाे पारियाें में जेईई एडवांस्ड परीक्षा हुई। सेंटर पर पूरी तरह ड्रेस काेड की पालना की गई। सेनेटाइज सिस्टम के साथ थर्मल गन से प्रत्येक स्टूडेंट्स का टेम्परेचर मापा गया। यहां पूरा सिस्टम टच फ्री रहा। स्टूडेंट्स काे सेनेटाइज प्राेसेस के बाद लैब में एंट्री मिली। इस परीक्षा में देशभर में कुल 1 लाख 60 हजार 831 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। कोटा शहर में 9 सेंटर में करीब दाे हजार स्टूडेेंट्स ने परीक्षा दी। काेटा में 11 साल बाद सेंटर जेईई एडवांस का सेंटर बना। इससे स्टूडेंट्स काे राहत मिली हैं।

बहुविकल्पीय, वस्तुनिष्ठ और संख्यात्मक प्रश्न पूछे गए
रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने बताया पेपर 1 एवं पेपर 2 के प्रत्येक विषय में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ, एकल विकल्पीय एवं संख्यात्मक प्रश्न पूछे गए जिसमें हर विषय के दोनों पेपर में क्रमशः 6-6 प्रश्न इन प्रकारों पर आधारित थे। पेपर-1 व दो के प्रश्नों की मार्किंग स्कीम इस प्रकार रही-बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ 4 सही, एकल विकल्पीय- 3 सही, 1 (गलत), संख्यात्मक प्रश्न – 4 सही।

पिछले साल की तुलना में टफ और लेंदी रहा
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड का पेपर पिछले वर्ष की तुलना में टफ और लैंदी रहा है। पेपर-1 में मैथ्स टफ एवं लेंदी रही, इसमें ओलम्पियाड लेवल के सवाल पूछे गए। इसके साथ ही फिजिक्स व केमेस्ट्री का स्तर औसत रहा। पेपर-2 में फिजिक्स टफ व मैथ्स में सवाल टफ रहे। केमेस्ट्री में औसत स्तर के सवाल पूछे गए।

आर्गेनिक केमेस्ट्री में एरोमेटिक और स्टीरियो आइसोमेरिज्म के सवाल ज्यादा थे। इसके साथ ही इनआर्गेनिक केमेस्ट्री में काॅर्डिनेशन कैमेस्ट्री, साल्ट एनालिसिस और कैमिकल बाॅडिंग का कवरेज ज्यादा रहा। गणित का पेपर 396 अंकों का रहा, पेपर-1 व पेपर-2, दोनों 198-198 अंकों के रहे। इनमें फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स के 18-18 सवाल शामिल थे।

मैथ्स में कुछ सवाल कठिन थे
वाइब्रेंट अकादमी के डायरेक्टर महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एडवांस्ड परीक्षा के पेपर कॉन्सेप्चुअल थे, जिसमें मैथ्स के पेपर के कुछ सवाल कठिन थे, फिजिक्स का पेपर थोड़ा लैंदी लगा और केमेस्ट्री का पेपर बैलेंस्ड और आसान था। जैसे कि हम जानते हैं कि वाइब्रेंट अकादमी मेन और एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भारतवर्ष में प्रसिद्ध है, उसी तरह वाइब्रेंट अकादमी के स्टूडेंट्स के लिए आज की परीक्षा आसान रही।

पिछले साल से सामान्य था
कॅरियर पाॅइंट के अकादमिक निदेशक शैलेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि प्रथम पेपर में 6 प्रश्न मल्टीपल चॉइस सिंगल करेक्ट आंसर के थे, जिसमें +3 सही उत्तर पर तथा -1 गलत उत्तर पर था। 6 प्रश्न मल्टीपल करेक्ट ऑप्शन वाले थे । पेपर-2 में भी 18 प्रश्न प्रत्येक विषय में पूछे गए। इन दोनों में मार्किंग स्कीम पेपर 1 जैसा ही था किंतु एक ऑप्शन सही वाले प्रश्नों की जगह 6 प्रश्न न्यूमेरिक रेस्पॉन्स विद सिंगल डिजिट आंसर के थे जिसमे +3 सही तथा -1 गलत उत्तर पर था।

पैटर्न पिछले वर्ष की तरह था
मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय ने बताया पेपर का पैटर्न पिछले वर्ष की तरह ही था। इसमें बदलाव नहीं किया गया। पेपर का कठिनाई स्तर सामान्य से कठिन था। फिजिक्स का कठिनाई स्तर कठिन था, मैथ्स का स्तर मध्यम लेकिन थोड़ा विस्तृत था, जबकि केमेस्ट्री तीन वर्गों में सबसे ट्रिकी था। अधिकतर प्रश्न मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल थ्योरी से पूछे गए थे। फिजिक्स का पेपर कठिन था। न्यूमेरिकल प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे, जिन्हें हल करने में समय लगा होगा।