राजस्थान में 13 सीटों पर 68.22 % वोटिंग, 2014 से 3.95% ज्यादा

0
899

जयपुर। 67 साल के चुनाव इतिहास का रिकार्ड ताेड़कर वाेटिंग का नया इतिहास रचने की। प्रदेश में लाेकसभा चुनाव के पहले ही चरण की 13 सीटाें पर साेमवार काे रिकार्ड 68.22 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह 1952 से लेकर अब तक हुए 17 लाेकसभा चुनावाें में सबसे ज्यादा है और 2014 के लाेकसभा चुनाव से 3.95 प्रतिशत अधिक है।

पिछले लाेकसभा चुनाव में इन 13 सीटाें पर 64.27 फीसदी मतदान हुआ था। देश में साेमवार चाैथे चरण का चुनाव था। इसके तहत राजस्थान सहित 8 अन्य राज्याें की 70 सीटाें पर वाेटिंग हुई।

राजस्थान में सबसे ज्यादा 73.13 प्रतिशत वाेट बाड़मेर और सबसे कम 62.42 प्रतिशत वाेट पाली में पड़े। 2014 के लोकसभा चुनावों प्रदेश की सभी 25 संसदीय सीटों पर 63.1 % वोटिंग हुई थी, जाे पिछले सभी चुनावाें से ज्यादा थी। अजमेर काे छोड़कर शेष 12 सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। अजमेर में पिछले चुनावों के मुकाबले करीब 1% कम मतदान हुआ।

13 सीटों पर कहाँ कितनी वोटिंग

शहर 2019 2014
अजमेर67.1468.73
बांसवाड़ा72.7568.98
बाड़मेर73.1372.56
भीलवाड़ा65.4662.92
चित्तौड़गढ़ 72.1164.47
जालौर65.7359.62
झालावाड़71.9668.65
जोधपुर 68.4062.50
कोटा68.8166.26
पाली62.4257.69
राजसमंद64.7057.78
सवाई-टोंक    62.8061.02
उदयपुर    70.0165.67