मुंबई । हाल में भारत में म्यूजिक ऐप स्पॉटिफाय लॉन्च हुआ था और अब इसके बाद अब गूगल ने भी अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग साइट YouTube के दो सर्विसेज को भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इनमें यूट्यूब म्यूजिक, यूट्यूब ओरिजनल और यूट्यूब प्रीमियम हैं। यह दोनों ही सर्विसेस पिछले साल जून में अमेरिका समेत दुनिया के 17 देशों में पेश की गई थीं।
यूट्यूब म्यूजिक: यह यूट्यूब की वो सेवा है जो बाजार में पहले से मौजूद सावन, गाना और हाल ही में लॉन्च हुए स्पॉटिफाय को टक्कर देगी। इस ऐप की एक और खास बात यह है कि यह यूजर्स को ना सिर्फ लेटेस्ट एमपीथ्री सॉन्ग उपलब्ध करवाएगी बल्कि यूजर की इच्छा होने पर वह इसका वीडियो भी देख सकेगा। इसकी दूसरी खास बात यह है कि इसे मिनिमाइज करने पर भी इस पर सॉन्ग चलते रहेंगे। मतलब की यूजर बैकग्राउड में म्यूजिक सुन सकेगा जबकि यूट्यूब वीडियो में यह सुविधा नहीं है।
यह ऐप पूरी तरह से पर्सनलाइज है और इस में कई सारे ऑप्शन्स हैं। मसलन यूजर अपनी पसंद के आर्टिस्ट, जॉनर, टाइप के अलावा कई ऑप्शन्स में गाने सुन पाएगा। साथ ही इस ऐप में आप जैसे ही कोई आर्टिस्ट सिलेक्ट करते हैं तो यह खुद ब खुद आपको उससे मिलते-जुलते दूसरे आर्टिस्ट के गाने भी सजेस्ट करती है। यह अब तक का सबसे शानदार फीचर है। ऐप में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय गानों का भी शानदार मिक्स मौजूद है।
ऐप यूजर्स को गाने डाउनलोड करने की सुविधा भी देती साथ ही वो अपनी पसंद का एल्बम भी बना सकता है। इसके अलावा अगर आप ऐप में कुछ सर्च करते हैं तो गूगल ने इसे भी आसान किया है। हालांकि, इसमें एक शर्त यह है कि अगर आप बिना किसी ऐड जैसे फीचर्स का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा। इसके लिए यूजर को 99 रुपए देने होंगे।
यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब ओरिजनल
यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए प्रीमियम सर्विसेज भी लेकर आया है जिसमें ओरिजनल कंटेट है। पहले यूट्यूब रेड के नाम से पहचाने जाने वाली सेवा को अब कंपनी नए रूप में लाई है। इसमें यूजर को बिना किसी एड या प्रमोशन के गाने सुनने का मजा मिलता है।
हालांकि, फिलहाल इसका तीन महीने का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है लेकिन उसके साथ कुछ शर्तें भी हैं। वैसे इसमें फिलहाल ऐसा कुछ नहीं जो इसका प्रीमियम ऑप्शन आपको अट्रैक्ट कर सके। हालांकि, फ्री ट्रायल तीन महीने बाद चार्जेबल होगा और आपको पैसे लगने लगेंगे।