नई दिल्ली । वित्त वर्ष 2017 के दौरान चालू खाता घाटा जीडीपी का 0.7 फीसद रहा है, जबकि बीते वित्त वर्ष 2016 के दौरान यह 1.1 फीसद रहा था। वहीं जनवरी मार्च तिमाही के दौरान चालू खाता घाटा जीडीपी का 0.6 फीसद रहा जबकि सालाना आधार पर यह जीडीपी का 0.1 फीसद रहा।
वहीं अगर रुपए में वैल्यू की बात करें तो वित्त वर्ष 2017 के दौरान चालू खाता घाटा 15.2 बिलियन डॉलर रहा जबकि वित्त वर्ष 2016 के दौरान यह 22.1 बिलियन डॉलर रहा था। वहीं जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान यह 3.4 बिलियन डॉलर रहा जबकि सालाना आधार पर यह 0.3 बिलियन डॉलर रहा।
देश का व्यापार घाटा बढ़ा: देश के व्यापार घाटे में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मई में व्यापार घाटा 120 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1384 करोड़ डॉलर रहा है। पिछले साल मई में व्यापार घाटा 627 करोड़ डॉलर रहा था। साल दर साल आधार पर मई में देश का निर्यात 8.3 फीसद बढ़कर 2401 करोड़ डॉलर रहा है।
सालाना आधार पर मई में देश का आयात 33.1 फीसदी बढ़कर 3786 करोड़ डॉलर रहा है।वहीं, सालाना आधार पर मई में सोने का आयात 236.7 फीसद बढ़कर 496 करोड़ डॉलर रहा है। सालाना आधार पर मई में जेम्स एंड ज्वेलरी का निर्यात 6 फीसद बढ़कर 394 करोड़ डॉलर रहा है। सालाना आधार पर मई में ऑयल इंपोर्ट 29.5 फीसद बढ़कर 769 करोड़ डॉलर रहा है।