कोटा/ दीगोद। College Bhawan Dighod Bhoomi Pujan: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को दीगोद में 6 करोड रुपए की लागत से बनने वाले कॉलेज भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान विधिवत् पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान कृष्णा शर्मा, मंडल अध्यक्ष इंद्र खंडेलवाल समेत कईं लोग मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री नागर ने कहा कि सांगोद विधानसभा में शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली और सड़क की सभी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करने के प्रयास कर रहे हैं। आज कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है तो बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बच्चों को शिक्षा देने के लिए राजस्थान सरकार स्कूल कॉलेज भी खोल रही है । साथ ही, रोजगार देने के लिए संभावनाओं के द्वार भी खोल रही है।
उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य केन्द्र बन रहे और तालाबों का सौंदर्यकरण के साथ सुदृढ़ीकरण हो रहा। निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है। गांव गांव में सड़कें बन रही हैं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, जलदाय विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास सम्पन्न हुआ।
ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने डूंगरज्या स्थित कमल सरोवर में नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने सहायक अभियंता कार्यालय दीगोद में आयोजित समारोह में 1 करोड रुपए की लागत से निर्मित सहायक अभियंता कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। साथ ही, ग्रामीण जल योजना के तहत 35 लाख रुपए की लागत से बदली गई पुरानी जीर्ण शीर्ण पेयजल पाइपलाइन का भी लोकार्पण किया।

