नई दिल्ली। New Rules 2024: नए साल की शुरुआत यानी एक जनवरी, 2024 के साथ कई नियम बदलने जा रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह के छोटे या मोटे नुकसान से बचने के लिए ये बहुत जरूरी है कि इनके बारें में पहले ही जान लिया जाए। आइयें जानते है उन नियमों के बारे में जो एक जनवरी से बदलने जा रहे हैं;
डीमेट अकाउंट होल्डर्स के नॉमिनी ऐड करना जरूरी: बता दें कि डीमेट अकाउंट होल्डर्स (Demat account holders) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) की तरफ से बड़ी खबर आई है। सेबी ने सभी डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए 1 जनवरी, 2024 तक नॉमिनी फाइल करना अनिवार्य कर दिया है।
मार्केट रेगुलेटर ने कहा कि अगर खाताधारक ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो वे शेयरों में लेनदेन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि ऐसा करने की समय सीमा पहले 30 सितंबर थी, जिसे तीन महीने बढ़ा दिया गया था। ऐसे कई बदलाव हैं जो बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।
बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर करें साइन: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने संशोधित बैंक लॉकर समझौते (Bank Locket Agreement) पर साइन करने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2023 तक रखी है। यदि कोई बैंक ग्राहक ऐसा करने में विफल रहता है, तो उनका लॉकर फ्रीज कर दिया जाएगा।
RBI ने 31 दिसंबर, 2023 की अंतिम तारीख के साथ बैंक लॉकर एग्रीमेंट के लिए फेज में रिन्यूवल प्रोसेस अनिवार्य कर दी है। जिन अकाउंट होल्डर्स ने 31 दिसंबर, 2022 को या उससे पहले बैंक लॉकर एग्रीमेंट जमा किया था, उन्हें एक रिवाइज एग्रीमेंट साइन करके अपनी संबंधित बैंक ब्रांच में जमा करना होगा।
लॉकर एलॉटमेंट के समय, बैंक ग्राहक के साथ एक एग्रीमेंट करते हैं, जिस पर दोनों पक्ष साइन करते हैं। बैंक ऑरिजिनल एग्रीमेंट को उस ब्रांच में रखता है जहां लॉकर स्थित है, जबकि लॉकर किराए पर लेने वाले को एक डुप्लिकेट कॉपी देता है।
आधार कार्ड में किसी बदलाव का लगेगा पैसा:आधार कार्ड में मुफ्त में विवरण ऑनलाइन अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2023 है। इसका मतलब है कि न्यू ईयर यानी 1 जनवरी, 2024 से आधार कार्ड अगर आपको किसी भी तरह बदलाव कोई बदलाव करने का अनुरोध करना है तो उसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।
सिम कार्ड के लिए ई-केवाईसी: नए साल की शुरुआत के साथ सिम कार्ड के लिए कई सालों से चलती आ रही एक प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। बता दें कि सिम कार्ड के लिए एक जनवरी से सिर्फ ई-केवाईसी होगी। दूरसंचार विभाग (DoT) के अनुसार, 1 जनवरी 2024 से कागज-आधारित नो-योर-कस्टमर (KYC) प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाएगा।
कौन करेगा ई-केवाईसी: सिम खरीदने के लिए ई-केवाईसी केवल दूरसंचार विभाग की तरफ से ही की जाएगी। हालांकि, बाकी के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया और वह वैसे ही रहेंगे जैसे पहले थे। मौजूदा समय में कोई नया सिम कार्ड केवल दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद ही मिल जाता था लेकिन नए साल में दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ग्राहकों ई-केवाईसी करानी होगी।
कनाडा के लिए स्टूडेंट्स को देने होंगे दोगुना पैसे: बता दें कि कनाडा जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को अब कॉस्ट ऑफ लिविंग के लिए अब दोगुना राशि जमा करनी पड़ेगी। कनाडा सरकार ने इस फाइनेंशियल आवश्यकता को दोगुना कर दिया है। कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कहा कि अगले साल से कनाडा आने वाले छात्रों को यह दिखाना होगा कि उनके पास 20,635 डॉलर है या नहीं। इससे पहले कनाडा आने वाले छात्रों को 10,000 डॉलर जमा करने होते थे। यह नियम पिछले दो दशकों से चला आ रहा था जिसमें अब कनाडाई सरकार ने बदलाव कर दिया है।