6GB रैम वाला Vivo Y12 स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च

79

नई दिल्ली। Vivo कम्पनी ने हैवी रैम और 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी वाला Vivo Y12 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मॉडल नंबर V2317A वाले एक वीवो फोन को हाल ही में चीन में TENAA अथॉरिटी द्वारा अप्रूव किया गया था। लिस्टिंग से फोन की तस्वीरों के साथ उसके पूरे स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया था। अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर Vivo Y12 के नाम से लॉन्च कर दिया है।

स्पेसिफिकेशन: वीवो के नए Vivo Y12 4G में 6.56 इंच का एलसीडी वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले है जो 720×1612 पिक्सेल का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। फोन मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है।

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए, वीवो Y12 में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है साथ में एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है। सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक भी हैं।

फास्ट चार्जिंग: फोन 5000mAh की बैटरी पैक करता है और चार्जिंग के लिए, इसमें USB-C पोर्ट भी है। फोन 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 3 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 163.74×75.43×8.09 एमएम है और यह सिर्फ 186 ग्राम वजनी है।

कीमत: Vivo Y12 4G की कीमत 999 युआन (लगभग 11,700 रुपये) है। कंपनी ने इसे दो कलर वाइल्ड ग्रीन और क्रिस्टल पर्पल में लॉन्च किया है।