5 दिन में पहली बार फायदे में रहा बाजार, सेंसेक्स 1627 अंक उछल कर 29,916 पर बंद

664

मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को भी काफी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हफ्ते में पहली बार बाजार फायदे के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 1627.73 अंक की बढ़त के साथ 29,915.96 अंकों पर और निफ्टी 482.00 पॉइंट बढ़कर 8,749.70 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2130 अंक की तेजी के साथ 30,418.20 तक पहुंचा था। निफ्टी भी 619 पॉइंट बढ़कर 8,883 तक पहुंचा था।

बाजार में तेजी की 4 वजह

  1. पिछले चार दिनों की गिरावट के बाद निवेशक निचले स्तरों से खरीद कर रहे हैं।
  2. दुनिया के प्रमुख देश कोरोनावायरस से प्रभावित कारोबारों को राहत देने के लिए और ज्यादा राहत के उपायों पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका में एक ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा के पैकेज पर चर्चा की जा रही है।
  3. अमेरिका समेत प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी आई है। इससे भी भारतीय बाजार में सेंटीमेंट सुधरे।
  4. कच्चे तेल की कीमतों में दो दिन से तेजी देखी जा रही है। इससे उम्मीद बढ़ी है कि एनर्जी सेक्टर की कंपनियों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

कोरोना की वजह से शेयर बाजार बंद नहीं होगा
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के चार शहरों मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवड़ को लॉकडाउन कर दिया गया है। हालांकि, जरूरी सामान मिलता रहेगा। शेयर बाजारों में भी कामकाज होता रहेगा।

बीएसई पर 55% कंपनियों के शेयर में उछाल

  • बीएसई का मार्केट कैप 116 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,605 कंपनियों पर ट्रेड हुआ। जिसमें 1,447 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,008 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 19 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 587 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 173 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 377 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

फार्मा कंपनियों के शेयरों में 8% तक उछाल 

शेयरतेजी
कैडिला हेल्थकेयर16.19%
डॉ. रेड्डी10.50%
सन फार्मा1.55%
बायोकॉन8.83%

फिच ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाया
रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.6% से घटाकर 5.1% कर दिया है। कोरोनावायरस के बढ़ते असर को देखते हुए अनुमान में कटौती की गई है।

विदेशी बाजारों का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस में 0.95%, एसएंडपी में 0.47% और नास्दाक में 2.30% की तेजी आई। एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखी जा रही है। हॉन्गकॉन्ग के बाजार में 2.94%, चीन के बाजार में 0.47% तेजी देखी जा रही है।