3 जुलाई को होगी JEE Advanced 2022, जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

0
234

नई दिल्ली। जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2022 एडवांस की तारीख (JEE Advanced 2022 Exam Date) जारी कर दी गई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) 3 जुलाई को जेईई एडवांस 2022 आयोजित करेगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 जून से शुरू होगा। वहीं, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 14 जून, 2022 है।

जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) का पेपर दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। बीच में ढाई घंटे का ब्रेक होगा। उम्मीदवार जेईई परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर ताकर चेक कर सकते हैं।

JEE Advanced 2022: जरूरी तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 8 जून (10 am)
  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 14 जून (5 pm)
  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 15 जून (5 pm)
  • जेईई एडवांस्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 27 जून से 3 जुलाई के बीच

कौन कर सकता है अप्लाई
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि केवल वे छात्र जो जेईई मेन्स 2022 परीक्षा पास करते हैं और उनकी स्कोर रैंक 2,50,000 से कम है, वे ही जेईई एडवांस 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अलावा जो उम्मीदवार 2020 या 2021 में पहली बार कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में उपस्थित हुए थे और जिन्होंने जेईई मेन पकी परीक्षा पास थी और जेईई एडवांस्ड के लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कराया लेकिन परीक्षा नहीं दी वे भी परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं।

ये है रजिस्ट्रेशन फीस
भारतीय नागरिकों के लिए जेईई एडवांस 2022 रजिस्ट्रेशन फीस सामान्य श्रेणियों के लिए 2800 रुपये है और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए फीस 1400 रुपये है।