108MP कैमरे वाला Poco X5 Pro 5G फोन 3000 रुपये सस्ता, जानिए नई कीमत

97

नई दिल्ली। Poco X5 Pro फोन इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत में मिल रहा है। बता दें कि पोको ने भारत में Poco X5 Pro 5G फोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था यह फोन के बेस वेरिएंट की कीमत थी, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

अच्छी खबर यह है कि Flipkart पर फोन का 6GB रैम मॉडल इस समय पूरे 3,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 19,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, फोन का 8GB रैम मॉडल 21,999 रुपये में मिल रहा है।

अगर आप इसे फोन को खरीदना चाहते हैं तो ऑफर खत्म होने से पहले इस डील का लाभ उठा लेना चाहिए। फोन पर मिल रहे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन में क्या है खास…

Poco X5 pro के फीचर्स

एमोलेड डिस्प्ले: पोको एक्स5 प्रो में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है। फोन का पैनल फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन का सपोर्ट करता है और फोन के फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग भी है। फोन में डायनेमिक 120 रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है।

प्रोसेसर: फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो स्मार्टफोन यूजर्स को तेज परफॉर्मेंस दे सकता है। गौरतलब है कि कोई भी ब्रांड इस चिपसेट को 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश नहीं कर रहा है और यह ज्यादातर उन फोन में देखने को मिलेगा जिनकी कीमत 25,000 से 40,000 रुपये के बीच है।

बैटरी: फोन में 5,000mAh बैटरी मिलती है। कंपनी रिटेल बॉक्स में 67W फास्ट चार्जर भी देती है, जो लगभग 15 मिनट के समय में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकता है। कंपनी का दावा है कि फोन 45 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाता है। चार्जिंग के लिए, यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है।

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है और इसमें 108-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा भी है। आप कैमरे से 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

ओएस : पोको एक्स5 प्रो बड़ी मात्रा में ब्लोटवेयर के साथ आता है, जिसमें प्री-इंस्टॉल किए गए ऐप्स भी शामिल हैं जिन्हें हटाया जा सकता है, लेकिन कुछ शाओमी ऐप्स रिमूवेबल नहीं हैं। फोन को एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ लॉन्च किया गया था और यूजर एंड्रॉइड 14 ओएस तक ही अपग्रेड कर पाएंगे।