108MP कैमरा से लैस Redmi Note 13R Pro फोन की डिटेल्स लीक, जानिए फीचर्स

48

नई दिल्ली। Redmi Note 13R Pro फोन के लॉन्च से पहले इसकी डिटेल्स लीक हुई हैं। एक चीन टेलीकॉम वेबसाइट पर पर फोन के रेंडर्स, कीमत और फीचर्स की जानकारी देखी गई है। इसे तीन कलर में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें पंच-होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है।

संभावित कीमत::रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 13R Pro को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है जिसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) होगी। इसका मॉडल नंबर 2311FRAFDC लिस्ट किया गया है। इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड कलर में पेश किया जा सकता है।

संभावित फीचर्स:यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम कर सकता है। इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसके साथ ही पंच-होल कटआउट दिए जाने की भी उम्मीद है। इसके प्रोसेसर का कोडनेम MT6833P है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC दिया जा सकता है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है।

कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाने की उम्मीद है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। तीसरे सेंसर के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैमर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस कनेक्टिविटी विकल्प दिए जा सकते हैं।

डिस्प्ले: Redmi Note 12R Pro 5G की बात करें तो इसमें 6.67 इंच फुल-HD+ (1080×2400) OLED डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 SoC पर काम करता है। इसमें 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।