10 सरकारी बैंकों के मर्जर का नोटिफिकेशन जल्द ही

1132

कोलकाता। बहुत जल्द 10 सरकारी बैंकों के मर्जर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसको लेकर सरकार की तरफ से इस सप्ताह नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इन 10 बैंकों का मर्जर कर चार बिग फोर बैंक बनाए जाएंगे। इसको लेकर ग्राउंडवर्क का काम किया जा चुका है।

सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद संबंधित बैंक के बोर्ड मेंबर की बैठक होगी और कस्टमर को इसके बारे में अंतिम जानकारी दी जाएगी। साथ ही मर्जर के लिए स्वाइप रेशियो पर भी विचार होगा। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार प्रधान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह ही मर्जर की दिशा में बात आगे बढ़ेगी।

30 अगस्त 2019 को हुई थी घोषणा
र्जर के दौरान बैंकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि छोटे शेयरहोल्डर्स को किसी तरह का नुकसान ना हो। मर्ज होनेवाले बैंकों की वैल्यू चालू वित्त वर्ष में पहली छमाही के नतीजे के आधार पर तय की जाएगी। मोदी सरकार ने 30 अगस्त 2019 को 10 बैंकों के मर्जर की घोषणा की थी। मर्जर के तहत पंजाब नैशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय होगा और यह देश का दूसरा सबसे बड़ा कर्जदाता बन जाएगा।