हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 756 अंक उछल कर 60656 और 18 हजार पार

0
112

मुंबई। पिछले सप्ताह भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार की आज हरे निशान पर शुरुआत हुई । बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 755.8 अंक उछल कर 60,656.17 पर और निफ़्टी 221.80 अंक सुधरकर 18,081.25 पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 247 अंकों की तेजी के साथ 60,147 पर खुला।

हर सेक्टर में तेजी
सप्ताह की शुरुआत में लगभग हर सेक्टर में तेजी देखी गई है। टेक महिंद्रा के शेयर तीन प्रतिशत चढ़े हैं। पेटीएम में भी तीन प्रतिशत की तेजी है। इसके अलावा मेटर, फार्मा और ऑटो सेक्टर में भी एक प्रतिशत की तेजी है। बैंक, पीएसयू, एफएमसीजी, रियल्टी करीब 0.5 प्रतिशत चढ़े हैं। वहीं आईटीस सेक्टर में दो फीसदी का उछाल दिख रहा है।