हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 82 अंक उछल कर 41,544 पर

0
645

नई दिल्ली। क्रिसमस की छुट्टी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स करीब 82 अंकों की तेजी के साथ 41,544 के स्तर पर और 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी करीब 3 अंकों की गिरावट के साथ 12,212 के स्तर पर खुला।

हालांकि कारोबार बढ़ने के साथ इंडेक्सेस तेजी गंवाते दिखाई दिए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स का हाइएस्ट लेवल उसका खुलने का स्तर ही रहा। सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स मात्र 3.16 अंक 41,464.42 अंकों पर ट्रेड करता देखा गया। वहीं, निफ्टी 3.55 अंक नीचे 12,211 के स्तर पर देखा गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनैंस, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी प्रमुख हैं। वहीं, गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे भारती एयरटेल, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और इन्फोसिस हैं।

निफ्टी की बात करें तो टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और बीपीसीएल टॉप गेनर्स हैं, जबकि भारती एयरटेल, डॉ. रेड्डीज, जी लिमिटेड, आईओसी और ओएनजीसी टॉप लूजर्स हैं।

मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर सिमटा था। सेंसेक्स 181.40 अंक (0.44%) लुढ़ककर 41,461.26 पर बंद हुआ था वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50.75 अंकों (0.41%) की गिरावट के साथ 12,212.00 पर बंद हुआ था। बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद थे।