स्टाकिस्टों की लिवाली से रामगंज मंडी में धनिया के भाव 150 रुपये तेज रहे

0
205

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को नया और पुराना धनिया मिलाकर करीब 8000 बोरी आया। स्टाकिस्टों की लिवाली से धनिया के भाव 100 से 150 रुपये उछल गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार हल्की बढ़ी हुई आवकों में बाजार 50 से 100 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, जिसमें बाद में 100 से 150 रुपये का सुधार देखा गया।

पुराने मालों में बाजार घटी हुई आवकों के चलते व नये गीले मालो की अधिकता के बीच अच्छी लेवाली रहने से 100 से 150 रुपये की तेजी के साथ खुलकर ऊपर में 200 रुपये तक गए।

नये व पुराने सभी तरह के मालों में अच्छी लेवाली बनी रही। ऑल-ऑवर बाजार पुराने तथा नये कम घटवाले तथा सूखे टाइप के मालों में 100 से 150 रुपये की पक्की तेजी के साथ बंद हुए। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया नया गीला 4600 से 5400 रुपये 3.5 से 4 kg बोरी घटवाला, 5600 से 6100 रुपये, बादामी ड्राई 6100 से 6400 रुपये, ईगल ड्राई 6550 से 6900 रुपये, स्कूटर 7000 से 7500 रुपये, रंगदार 7700 से 8500 रुपये, बेस्ट ग्रीन 9000 से 10500 रुपये, धनिया पुराना 5850 से 6700 रुपये और बेस्ट पुराना 6900 रुपये प्रति क्विंटल।