स्टांप ड्यूटी जमा नहीं कराने पर कृषि भूमि कुर्क, नीलाम होगी

0
1554

कोटा। बकाया स्टांप ड्यूटी जमा नहीं कराने पर उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक वृत्त विभाग द्वारा जारी कुर्की आदेश की पालना में उप पंजीयक प्रथम ने 2 बकायादारों की संपत्ति कुर्क कर ली है। अब इसकी नीलामी की जाएगी।

उप पंजीयक केएल जांगिड़ ने बताया कि पंजीयन विभाग के बकायादार स्टार एग्रीवेयर हाउसिंग एंड कोलेट्रल मैनेजमेंट लि. जयपुर जरिये निदेशक अमित खंडेलवाल की सम्पति खसरा नंबर 216/2 की रकबा 0.11 हैक्टेयर, खसरा नंबर 373 की रकबा 1.71 हैक्टेयर, खसरा नंबर 212/1 की रकबा 1.50 हैक्टेयर व खसरा नं0 213 रकबा 0.10 हैक्टेयर ग्राम डाहरा तहसील लाडपुरा को कुर्क कर लिया गया है।

बकायादार पृथ्वी सिंह शक्तावत की सम्पति खसरा नंबर 856 की रकबा 0.09 हैक्टेयर में 1/8 हिस्सा पत्थरमंडी के पास ग्राम बड़गांव तहसील लाडपुरा की कृषि भूमि को भी कुर्क कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बकायादारों द्वारा 30 मार्च से पूर्व राशि जमा कर दी जाती है तो नीलामी रोक दी जाएगी अन्यथा बकायादारों द्वारा राशि जमा नहीं कराने पर 30 मार्च को कार्यालय उप पंजीयक प्रथम कोटा में कुर्क भूमि की नीलामी की जाएगी।