सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी; चांदी में भी उछाल, जानिए आज के भाव

41

नई दिल्ली। देश में सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली है। आज सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस महीने दूसरी बार सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 450 रुपये बढ़कर 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी भी 400 रुपये चढ़कर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले बंद में यह 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 24.31 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ऊंचे भाव पर थे।

आज राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 450 रुपये बढ़कर 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 4 दिसंबर को गोल्ड की कीमत 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गई हैं। पिछले कारोबार में सोना 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,087.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।