सेंसेक्स 84 अंक सुधरकर 60,385 पर, निफ्टी 17,800 के पार

0
92

नई दिल्ली। शेयर बाजार गुरुवार को उछाल के साथ खुला। शुरुआती कारोबारी समय सुबह 10:23 बजे तक सेंसेक्स 84 अंक की बढ़त के साथ 60,385 अंक पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 50, 15 अंक चढ़कर 17,829 पर ट्रेड कर रहा है।

एनएसई पर बैंक निफ्टी भी 43 अंक की बढ़त के साथ 42, 873 पर कारोबार कर रहा है। BSE मिड कैप 49 अंक की बढ़त के साथ 25,078 अंक तो वहीं BSE स्मॉल कैप 143 अंक चढ़कर 28,623 पर कारोबार कर रहा है।

मार्च तिमाही के रिपोर्ट जारी करने के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर उम्मीद से ज्यादा लगभग 3 फीसदी बढ़े हैं और अभी भी डिमांड में इसके शेयर बने हुए हैं। इसके अलावा बजाज फाइनेंस की होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व लिमिटेड भी निफ्टी 50 में टॉप शेयरों में से एक था।

एनएसई पर बजाज फाइनेंस 132 रुपये की बढ़त के साथ 6188 पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बजाज फिन्सर्व 26 रुपये की बढ़त के साथ 1360 रुपये का ट्रेड कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर
बीएसई सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिंजर्व, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, भारती एयरटेल, रिलायंस, एनटीपीसी, एसबीआई, इंफोसिस, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाइटन के शेयर टॉप गेनर्स रहे।

एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचयूएल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, अल्ट्रा टेक सिमेंट, एचडीएफसी, टाटा स्टील, टीसीएस, पावर ग्रीड कॉर्प के शयेरों टॉप लूजर रहे।