सेंसेक्स 622 और निफ्टी 187 अंक ऊपर बंद, HDFC के शेयर में 5.61% की उछाल

0
1009

मुंबई। सप्ताह में आज बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सुबह सेंसेक्स 36.58 अंक नीचे और निफ्टी 10.05 पॉइंट ऊपर खुला था। हालांकि, ट्रेडिंग के शुरुआती मिनट के दौरान ही सेंसेक्स में बढ़त आ गई। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 682.14 अंक तक और निफ्टी 214.70 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 622.44 अंक या 2.06% ऊपर 30,818.61 पर और निफ्टी 187.45 पॉइंट या 2.11% ऊपर 9,066.55 पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167.19 अंक ऊपर 30,196.17 पर और निफ्टी 55.85 पॉइंट ऊपर 8,879.10 पर बंद हुआ था।

बीएसई बैंकेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
HDFC बैंक3.19 %
कोटक बैंक2.88 %
सिटी यूनियन बैंक2.64 %
फेडरल बैंक2.36 %
RBL बैंक2.32 %
एक्सिस बैंक2.31 %
ICICI बैंक1.90 %

बीएसई पर करीब 41 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 121 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,486 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,290 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,025 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 34 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 106 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 226 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 221 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा