सेंसेक्स 584 अंक उछल कर 51 हजार के पार बंद हुआ

0
467

मुंबई। बैंकिंग शेयरों में बढ़त के चलते शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरी दिन बढ़त रही। BSE सेंसेक्स 584 अंकों की बढ़त के साथ 51,025.48 पर बंद हुआ है। इससे पहले 3 मार्च को इंडेक्स 51 हजार के लेवल के पार बंद हुआ था।

निवेशकों ने बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी की। निफ्टी बैंक इंडेक्स 589 अंक ऊपर 35,865.65 पर बंद हुआ है, जिसमें कोटक बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में 3-3% की बढ़त रही। इसी तरह ICICI बैंक के शेयर में 2.6% की बढ़त रही। इसके अलावा IT इंडेक्स भी 234 अंकों की बढ़त के साथ 25,582.35 पर बंद हुआ है। माइंडट्री का शेयर 4% उछला। दूसरी ओर मेटल इंडेक्स 2.51% नीचे 3,802.70 पर बंद हुआ है।

BSE पर 3,193 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,264 शेयर बढ़त और 1,730 गिरावट के साथ बंद हुए। 272 शेयरों ने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर को भी छुआ। लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 208.10 करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 207 लाख करोड़ रुपए रहा था।

ईजी ट्रिप प्लानर का IPO तीन गुना से ज्यादा सब्सक्राइब
ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजी ट्रिप प्लानर का IPO इश्यू 9 मार्च तक 3.19 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 17.97 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का 24% और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1% फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी की योजना इश्यू से 510 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसके लिए 1.5 करोड़ शेयर जारी किए, जबकि 5.03 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है। इसका प्राइस बैंड 186-187 रुपए प्रति शेयर है। यह 10 मार्च को बंद होगा।