सेंसेक्स 373 अंक उछल कर 35,354 पर बंद, निफ्टी 102 अंक चढ़ा

0
818

मुंबई।कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 373.06 अंकों या 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 35,354.08 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 101.85 अंकों या 0.97 फीसदी के उछाल के साथ 10,628.60 पर बंद हुआ।

बीएसई पर 21 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि 10 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 16 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 5.02 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 4.21 फीसदी, विप्रो में 3.76 फीसदी, एशियन पेंट में 2.72 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 2.69 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, यस बैंक के शेयर में 3.89 फीसदी, ओएनजीसी में 3.58 फीसदी, सन फार्मा में 2.88 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.90 फीसदी, जबकि कोल इंडिया के शेयर में 1.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

उधर, एनएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 6.11 फीसदी, विप्रो में 4.04 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.87 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.90 फीसदी और एशियन पेंट्स में 2.67 फीसदी की तेजी देखी गई।

वहीं, ओएनजीसी के शेयर में 3.45 फीसदी, सन फार्मा में 2.83 फीसदी, यस बैंक में 1.97 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.93 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर में 1.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को शेयर बाजार उछाल के साथ खुला। सेंसेक्स 159.56 अंक चढ़कर 35,140 पर , जबकि निफ्टी 47 अंकों के उछाल के साथ 10,573 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर अदानी पावर, क्वॉलिटी, शारदा क्रॉप और चेन्नै पेट्रो टॉप गेनर्स रहे, वहीं एनएसई पर बीपीसीएल, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और जी एंटरटेनमेंट टॉप गेनर्स रहे। बात टॉप लूजर्स की करें तो शुरुआती कारोबार में बीएसई पर यस बैंक, वेल्सपन, हेक्सावेयर और बलरामपुर चीनी मिल्स, जबकि एनएसई पर यस बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और अदानी पोर्ट्स इस सूची में सबसे ऊपर रहे।