सेंसेक्स 302 अंकों की बढ़त के साथ 57,931 पर, निफ्टी 17 हजार के पार

0
118

मुंबई। हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुले । फिलहाल सेंसेक्स 301.73 अंकों की बढ़त के साथ 57,930.68 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 82.65 अंक सुधर कर 17,071.05 पहुंच गया है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 268 से अधिक अंकों की बढ़त दिखी। वहीं इस दौरान निफ्टी 17,000 के लेवल को पार करने में सफल रहा। शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एलएंडटी में एक-एक प्रतिशत की बढ़त दिखी। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार को मजबूती हासिल हुई है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में रिलायंस, बजाज फाइनेंस, टाइटन, भारती एयरटेल, नेस्ले, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक,एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, मरुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और एसबीआई हरे निशान में ओपन हुए हैं।