सेंसेक्स 30,000 के पार बंद, निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल

812

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2476.26 अंक यानी 8.97 फीसदी की बढ़त के साथ 30,067.21 के स्तर पर बंद हुआ। यह अंकों के आधार पर सेंसेक्स की एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा तेजी है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 708.40 अंक यानी 8.76 फीसदी की बढ़त के साथ 8792.20 के स्तर पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान निवेशकों को करीब आठ लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। इससे पहले छह अप्रैल महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। निम्नलिखित कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली-

  • इंडसइंड बैंक ( 25 फीसदी )
  • एक्सिस बैंक ( 20.14 फीसदी )
  • ग्रासिम ( 15 फीसदी )
  • डॉक्टर रेड्डी ( 14.40 फीसदी )
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर ( 13.69 फीसदी )
  • एम एंड एम ( 13.64 फीसदी )
  • आईसीआईसीआई बैंक ( 13.31 फीसदी )
  • हिंडाल्को ( 13.18 फीसदी ) 
  • मारुति ( 12.82 फीसदी )
  • जी लिमिटेड ( 12.42 फीसदी )

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, ऑटो और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

वैश्विक बाजारों में तेजी
कोरोना वायरस ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। लेकिन वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण आज घरेलू बाजार बढ़त पर खुला। कल दुनियाभर के कई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का डाउ जोंस 7.73 फीसदी की बढ़त के साथ 1,627.46 अंक ऊपर 22,680.00 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डैक 7.33 फीसदी बढ़त के साथ 540.15 अंक ऊपर 7,913.24 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 7.03 फीसदी बढ़त के साथ 175.03 अंक ऊपर 2,663.68 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 46.19 अंक ऊपर 2,810.18 पर बंद हुआ था। इसके अतिरिक्त तेल उत्पादक देशों की बैठक में देरी की वजह से कच्चे तेल की कीमतें गिरने से भी बाजार को बल मिला है।