सेंसेक्स 227 अंक उछलकर 41,613 पर बंद, निफ़्टी 12,248 के पार

0
654

नई दिल्ली। शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 226.79 अंकों की तेजी के साथ 41,613.19 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 67.90 अंकों की तेजी के साथ 12,248.25 पर बंद हुआ। इस कारोबारी सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक सेंसेक्स में 0.79 फीसदी या 332.18 अंकों की गिरावट रही।

अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स का टॉप गेनर
सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट में सर्वाधिक 2.47 फीसदी तेजी रही। टेक महिंद्रा, लार्सेन एंड टुब्रो और एक्सिस बैंक दो फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर सेंसेक्स में पावर ग्रिड में सर्वाधिक 2.14 फीसदी गिरावट रही। इंडसइंड बैंक भी एक फीसदी से अधिक उछला।

पूंजीगत वस्तु शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी
बीएसई में पूंजीगत वस्तु शेयरों में सर्वाधिक 1.50 फीसदी खरीदारी रही। बेसिक मैटेरियल्स और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु सेक्टर में भी एक फीसदी से अधिक तेजी रही। दूसरी ओर सिर्फ दो सेक्टर में गिरावट रही। ऊर्जा सेक्टर 0.14 फीसदी और तेल एवं गैस 0.02 फीसदी लुढ़के।

वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार को मिली मजबूती
कारोबारियों के मुताबिक बजट से पहले वित्तीय शेयरों में लिवाली के कारण बाजार को मजबूती मिल रही है। वैश्विक बाजारों में तेजी से भी घरेलू बाजार में मजबूती को बल मिला। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को चीन के लिए तो आपदा घोषित की है, लेकिन दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए इसे आपदा की श्रेणी में नहीं रखा। इसके कारण वैश्विक बाजारों में तेजी का रुझान रहा।