सेंसेक्स 199 अंकों की बढ़त के साथ 60,329 पर बंद, निफ्टी 17,800 के पार

0
78

मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार हरे निशान पर बंद हुए। आखिरी कारोबारी सेशन में बाजार सेंसेक्स 198.56 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ 60,329.27 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी 44.35 (0.25%) अंक मजबूत होकर 17,813.60 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में बाजार में कमजोरी दिखी थी, पर जैसे-जैसे दिन ढला बाजार में मजबूती आती गई। सेंसेक्स और निफ्टी वैश्विक रुझानों को दरकिनार करते हुए हरे निशान पर लौटने में सफल रहे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,362.79 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 59,954.91 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 44.35 अंक यानी 0.25 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,813.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,827.75 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,711.20 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, नेस्ले इंडिया और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.49 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, NTPC, रिलायंस, कोटक बैंक और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फिनसर्व के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.84 फीसदी तक गिर गए।