सेंसेक्स 169 अंक टूटा, तीन दिन में निवेशकों के डूबे 3.6 लाख करोड़

668

नई दिल्ली। लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपए में रिकवरी के बाद आई कमजोरी से बाजार पर दबाव बना। जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 467.94 प्वाइंट्स टूट गया जबकि निफ्टी 121.15 प्वाइंट्स गिरा।

कारोबार के आखिरी घंटे में मेटल और आईटी शेयरों में खरीददारी से बाजार में कुछ सुधार हुआ और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169 अंक फिसलकर 37,121 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45 अंक लुढ़ककर 11,234 के स्तर पर क्लोज हुआ। BSE पर 1700 से ज्यादा शेयर गिरे।

बाजार में गिरावट से तीन दिनों में निवेशकों को 3.6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। 14 सितंबर को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,37,019.15 करोड़ रुपए था। वहीं बुधवार यानी 19 सितंबर को 362726.15 करोड़ रुपए घटकर 1,52,74,293 करोड़ रुपए हो गया।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में HDFC बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, मारुति, आईटीसी, RIL, एचयूएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट गिरे। हालांकि कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, टीसीएस, कोटक बैंक, एलएंडटी, इंफोसिस और एक्सिस बैंक बढ़े।

मिडकैप-स्मॉकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप और शेयरों में भी कमजोरी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.93 फीसदी लुढ़का। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.98 फीसदी टूटा है।

निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स गिरे, मीडिया-रियल्टी-FMCG 2% तक फिसले
निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 0.62 फीसदी टूटकर 26,277.35 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.89 फीसदी रही।

वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 1.31 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.23 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.36 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.30 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.84 फीसदी तक गिरे। हालांकि मेटल इंडेक्स में 1.20 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.21 फीसदी की तेजी रही।

चीन के पलटावमिडकैप-स्मॉकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप और शेयरों में भी कमजोरी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.93 फीसदी लुढ़का। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.98 फीसदी टूटा है।

निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स गिरे, मीडिया-रियल्टी-FMCG 2% तक फिसले
निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 0.62 फीसदी टूटकर 26,277.35 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.89 फीसदी रही।

वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 1.31 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.23 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.36 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.30 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.84 फीसदी तक गिरे। हालांकि मेटल इंडेक्स में 1.20 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.21 फीसदी की तेजी रही।