सेंसेक्स 112 और निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ बंद

0
897

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बीएसई 112.77 अंक ऊपर 40,544.37 पर और निफ्टी 23.75 अंक ऊपर 11,896.80 स्तर पर बंद हुआ है। बाजार में आज बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 302 अंकों की बढ़त रही। जबकि मेटल शेयरों में हल्की गिरावट रही।

निफ्टी में एचसीएल टेक का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ है। एचसीएल टेक का शेयर भी 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में माइंडट्री का शेयर 5% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा एचसीएल टेक के शेयर में भी 4% की बढ़त रही। वहीं, ऑटो इंडेक्स में भारत फोर्ज और मदरसन सूमी के शेयर भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

निफ्टी में ब्रिटानिया का शेयर 5% नीचे बंद हुआ है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में हिंडाल्को और एनएमडीसी के शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। सुबह बीएसई 11.31 अंक नीचे 40,420.29 पर और निफ्टी 12.05 अंक नीचे 11,861.00 स्तर पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
एचसीएल टेक881.004.29
टेक महिंद्रा850.303.17
एशियन पेंट्स2,131.002.94
भारती एयरटेल405.652.00
एचडीएफसी बैंक1,224.601.75

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
ब्रिटानिया3,552.905.82
ओएनजीसी67.502.60
गेल85.452.29
आईओसी75.152.15
यूपीएल454.901.84

बीएसई पर करीब 48% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 159.89 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,849 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,373 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,313 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 111 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 61 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 269 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 230 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा