सेंसेक्स 110 अंक गिर कर 36,542 पर बंद, निफ्टी 11050 के पार

637

नई दिल्ली। फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) की एक्सपायरी से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 110 अंकों की कमजोरी के साथ 36,542 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 14 अंक लुढ़ककर 11,054 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान FMCG, ऑटो और IT शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार पर दबाव रहा। हालांकि रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयरों तेजी रही।

इससे पहले, फेड की बैठक के नतीजे से पहले बु‌धवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। सेंसेक्स 285 अंक की मजबूती के साथ 36,937 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 78 अंक की बढ़त के साथ 11,146 के स्तर पर हुई।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़े
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.19 फीसदी चढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.37 फीसदी की तेजी आई है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़े हैं। विप्रो, आईटीसी, मारुति, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचयूएल, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल गिरे हैं।

पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स गिरे, फार्मा-रियल्टी में उछाल
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पर पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 25409.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स 0.46 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.09 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.99 फीसदी बढ़ा है।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। डाओ जोंस 70 अंक टूटकर 26,492 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 2916 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 8007 के स्तर पर बंद हुआ।

नई टेलीकॉम को मिली पॉलिसी मंजूरी, स्टॉक्स 12 फीसदी से ज्यादा बढ़े
मोदी सरकार ने नई टेलिकॉम पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कर्ज और नौकरी के संकट से जूझ रहे टेलीकॉम सेक्टर में 10 हजार करोड़ डॉलर (7.2 लाख करोड़ रु) के निवेश का रास्ता साफ हो गया है।

नई टेलिकॉम पॉलिसी को मंजूरी मिलने से कारोबार के दौरान टेलीकॉम कंपनियों के स्टॉक्स में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। आरकॉम में 12.20%, आइडिया में 2.59%, भारती एयरटेल में 0.19 फीसदी, अशोक ऑप्टिफाइबर में 5.44%, HFCL में 4.64%, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी में 1.95% की बढ़त दर्ज की गई।