डॉ. दीपक ने सूचना विज्ञान के शोधार्थियों के लिए लिखी Research Strategies in LIS

0
732

कोटा। इनेली साउथ एशिया मेंटर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिसर्च स्ट्रेटेजीज इन एलआईएस : ए गाइड टू न्यू अप्रोच’ का विमोचन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. रतनलाल गोदारा, डॉ. बी. अरुण कुमार परीक्षा नियंत्रक एवं डॉ. अनुराधा शर्मा द्वारा किया गया ।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि यह पुस्तक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में शोध कार्य कर रहे शोधार्थियों को ध्यान मे रखकर ही लिखी गई है। इसमें कई रेडीमेड प्रश्नावली तथा केस स्टडीज को भी शमिल किया गया है। 300 पृष्ठ की पुस्तक में 21 अध्याय शामिल है। इस पुस्तक की मशीनी त्रुटि संपादन का कार्य सुनुसी हुसैनी (नाईजीरिया) तथा योगेन्द्र सिंह तवंर द्वारा किया गया ।

डॉ. गोदारा ने इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर शुभकामनायें देते हुये कहा कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय पर केन्द्रित कर लिखी गयी यह शोध प्रविधि पुस्तक निश्चित रुप से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के शोधार्थियों का मार्ग प्रशस्त करेंगी।