सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

0
71

नई दिल्ली। CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने CTET July 2023 सत्र के लिए अप्लाई करने के लिए आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर लिंक एक्टिव किया है।

वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

रजिस्ट्रेशन के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

सावधानी से भरें फॉर्म
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जाकर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें क्योंकि ऐसा न हो फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाए। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनाको फाॅलो करके भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।