साल के अंत तक 100 करोड़ लोगों के पास होगा 5G नेटवर्क: रिपोर्ट

0
535

नई दिल्ली। Ericsson ने अपनी लेटेस्ट Ericsson Mobility रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2026 तक 10 में से 4 स्मार्टफोन्स में 5G कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस साल यानी 2020 के अंत तक 1 बिलियन यानी 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास 5G कवरेज का एक्सेस होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक 100 करोड़ यानी दुनिया की कुल आबादी के 15 फीसदी हिस्से के पास 5G कवरेज का एक्सेस होगा। इसका मतलब यह नहीं है कि 100 करोड़ लोग 5G कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर रहे होंगे बल्कि इसका मतलब है कि दुनिया की 15 फीसदी आबादी 5G कनेक्टिविटी वाले एरिया में रह रही होगी।

2026 तक 60 फीसदी के पास 5G
रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि साल 2026 तक 60 फीसदी लोग 5G कवरेज एरिया में रहेंगे वहीं इस वक्त तक 5G सब्सक्रिप्शन 3.5 बिलियन यानी 350 करोड़ तक पहुंच सकते हैं।

भारत में कितने लोग के पास 5G ?
एरिक्सन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 2026 तक कुल स्मार्टफोन यूजर्स में से 27 फीसदी लोगों के पास 5G सब्सक्रिप्शन होगा। यानी 6 साल बाद भी भारत में LTE नेटवर्क का कब्जा बना रहेगा। करीब 63 फीसदी यूजर्स के पास LTE नेटवर्क सब्सक्रिप्शन रहेगा। भारत में पिछले कुछ समय में वर्क फ्रॉम होम के चलते इंटरनेट कंजम्शन काफी बढ़ गया है।