शेयर-बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 37,350 के आसपास

0
705

नई दिल्ली।बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की फ्लैट शुरुआत हुई। बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 29 अंकों की गिरावट के साथ 37,298 पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 0.03% नीचे 11,018.15 पर खुला। शुरुआती कारोबार में प्रमुख इंडेक्सेस कभी हरे तो कभी लाल निशान पर दिखाई दिए।

सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.25%) , मारुति (1.20%), हीरो मोटोकॉर्प (1.11%), इन्फोसिस (1.05%) और बजाज ऑटो टॉप (0.73%) गेनर्स रहे। वहीं लूजर्स की सूची में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, यस बैंक, वेदांता लिमिटेड और टाटा स्टील शामिल रहे।

निफ्टी पर आयशर मोटर्स, मारुति, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, वहीं टाटा मोटर्स, यसबैंक, हिंडल कॉर्पोरेशन, वेदांता लिमिटेड ने इंडेक्स में गिरावट के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की।

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 74.48 अंकों की गिरावट के साथ 37,328 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 11,017 पॉइंट्स पर बंद हुआ था।