वैश्विक बाजार में कमजोर रुख से तांबा वायदा नरम

0
1529

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के दाव घटाने से वायदा बाजार में तांबा बुधवार को 0.39 प्रतिशत घटकर 449.25 रुपये किलो के भाव । इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में इसकी कमजोर कीमत पर असर पड़ा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबा अप्रैल डिलीवरी 1.75 प्रतिशत यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 449.25 रुपये किलो पर आ गया। इसमें 3,076 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार घरेलू बाजार में कमजोर मांग के साथ वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुझान स्थानीय वायदा बाजार में तांबे के भाव में गिरावट आयी। लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में तीन महीने बाद की डिलीवरी के अनुबंधों में भाव 0.05 प्रतिशत घटकर 282.70 रुपये प्रति टन रहा।