लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 118 अंक टूटा, निफ्टी 11,923 पर बंद

1152

मुंबई। मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद शेयर बाजार झूम उठा। हालांकि, कारोबार खत्म होने तक दोनों प्रमुख सूचकांकों, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में चले गए। जारी सप्ताह के आखिरी सत्र में कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.77 अंक (0.30%) की गिरावट के साथ 39,714.20 पर बंद हुआ।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.10 अंक (0.19%) टूटकर 11,922.80 पर बंद हुआ। शुक्रवार को ट्रेडिंग खत्म होने पर सेंसेक्स के 31 में 11 शेयरों के भाव बढ़ गए थे और शेष 20 शेयरों की कीमतें गिर गई थीं। वहीं, निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी आई जबकि शेष 29 शेयरों में गिरावट आई।

सेंसेक्स के मजबूत हुए शेयरों में एशियन पेंट्स (2.43%), टीसीएस (2.40%), एचसीएल टेक (1.52%), ओएनजीसी (1.30%), इंडसइंड बैंक (1.16%), भारती एयरटेल (0.72%), इन्फोसिस (0.48%), हिंदुस्तान लीवर (0.34%), मारुति (0.27%), कोल इंडिया (0.18%) और ऐक्सिस बैंक (0.05%) शामिल रहे।

वहीं, निफ्टी के टॉप 10 बढ़त वाले शेयरों में टेक महिंद्रा (3.81%), टीसीएस (2.50%), एशियन पेंट्स (2.36%), इंडियन ऑइल (2.07%), ब्रिटैनिया (1.65%), अडानी पोर्ट्स (1.64%), ओएनजीसी (1.50%), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (1.22%), इंडसइंड बैंक (1.20%) और एचसीएल टेक (1.09%) शामिल रहे।

वहीं, सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें यस बैंक 4.27%, आईटीसी 3.61%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.17%, वेदांता 2.01%, एनटीपीसी 1.74%, टाटा मोटर्स 1.46%, हीरो मोटोकॉर्प 1.34%, टाटा मोटर्स डीवीआर 1.06%, पावर ग्रिड 0.92% तक टूट गए।

वहीं, निफ्टी के गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक 4.81%, आईटीसी 3.50%, ग्रासिम 3.06%, जी एंटरटेनमेंट 2.23%, वेदांता 2.13%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.07%, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.02%, एनटीपीसी 1.59%, हीरो मोटोकॉर्प 1.56% और टाटा मोटर्स 1.48% तक कमजोर हो गए। निफ्टी सेक्टोरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी आईटी के सिवा सारे इंडिसेज लाल निशान में बंद हुए।

इससे पहले, शुक्रवार सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 110.13 अंकों (0.28%) के इजाफे के साथ 39,942.10 पर खुला जबकि निफ्टी 41.45 अंक (0.35% ) बढ़कर 11,987.35 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,000 जबकि निफ्टी 12,000 के स्तर के पार चला गया।

टुडे सेंसेक्स लाइव पर क्लिक कीजिये ।