लाल निशान के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 184 अंक गिरकर 40,084 पर

936

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 184 अंकों की गिरावट के साथ 40,083.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 66 अंकों की गिरावट के साथ 12,021 पर कारोबार करते हुए देखे गए।

ये हैं टॉप गेनर्स : बीएसई में आईडीबीआई बैंक 2.80 फीसदी, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस 73.50 फीसदी, वीए टेक वबग 14.45 फीसदी, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड 6.60 फीसदी, व्हर्लपूल ऑफ़ इंडिया लिमिटेड 58.70 फीसदी। वहीं एनएसई में येस बैंक 2.61 फीसदी, इंफ्राटेल 2.29 फीसदी, एनटीपीसी 1.50 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.38 फीसदी, कोल इंडिया 1.07 फीसदी के साथ टॉप गेनर्स रहे।

ये हैं टॉप लूजर्स
बीएसई में Vakrangee सॉफ्टवेयर 3.55 फीसदी, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज 28.75 फीसदी, इंडिया सीमेंट्स 5.40 फीसदी, दिलीप बिल्डकॉन 29.00 फीसदी, इंडियन बैंक 14.30 फीसदी। वहीं एनएसई में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 3.70 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.86 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.51 फीसदी, डॉ रेड्डी 2.43 फीसदी, भारत पेट्रोलियम 2.30 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।